बीसीए टीम चयन के लिए पंजीयन शुरू, अंडर-14 की ट्रायल 24 अगस्त को

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) द्वारा अक्टूबर माह से शुरू की जाने वाली अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) की टीमों का गठन किया जा रहा है। इसमें अंडर-14, 16, 19, 23 एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

बीसीए सचिव भास्कर गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग की चयन स्पर्धा 24 अगस्त को सुबह 9 बजे से कल्याण कॉलेज के इंडोर ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। इस चयन ट्रायल में उन्हीं खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति होगी जिन्होंने समय पर पंजीयन करा लिया है। अंडर-14 वर्ग के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 22 अगस्त निर्धारित की गई है।

इसके अलावा अन्य आयु वर्गों की चयन तिथियाँ इस प्रकार हैं —

अंडर-19: 31 अगस्त (पंजीयन: 25–29 अगस्त)

अंडर-23 एवं सीनियर: 7 सितंबर (पंजीयन: 1–5 सितंबर)

अंडर-16: 14 सितंबर (पंजीयन: 8–12 सितंबर)

भिलाई के प्रतिभावान क्रिकेटरों को इस चयन प्रक्रिया में भाग लेकर जिला स्तरीय टीम में शामिल होने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

Share This Article