भिलाई : दुर्ग, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर, दुर्ग स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर एक गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाजिक समरसता, राष्ट्रभक्ति और संविधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आयुष्मती प्रेरणा धाबर्डे रहीं, जिन्होंने ध्वज फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। सभी उपस्थित जनों ने तिरंगे को नमन करते हुए पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगान गाया। इसके पश्चात भारत के संविधान की मूल भावना को याद करते हुए सभी ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया।
इस कार्यक्रम में रिटायर्ड जज संजय शेंद्रे, डॉ. उदय, मनीष दानन, सी. के. डोंगरे, वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा मैसी, अशोक मेश्राम, सुलोचना बौद्ध सहित कई गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने देश की स्वतंत्रता, सामाजिक समानता और न्याय के सिद्धांतों पर आधारित एक समतामूलक समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।
समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ के इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक न्याय, संविधानिक मूल्यों और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने के संकल्प को पुनः मजबूत करना रहा।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र की एकता और अखंडता की कामना के साथ उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से ‘जय भीम’, ‘जय संविधान’, और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ उत्साहपूर्ण समापन किया।