अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ध्वजारोहण समारोह का आयोजन, जरूरतमंदों को बांटा गया राशन

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई : सेक्टर-7, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा  एक भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने शिरकत की। उन्होंने संस्था की अध्यक्ष अंजुम अली, समिति के अन्य सदस्यों और उपस्थित आमजन के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद सभी ने मिलकर उत्साहपूर्वक राष्ट्रगान गाया और देशभक्ति का संकल्प दोहराया।

समारोह के उपरांत समिति के सदस्य सेक्टर-3 स्थित फील परमार्थम संस्था पहुंचे, जहां उन्होंने जरूरतमंद और असहाय लोगों के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियां साझा कीं। इस दौरान संस्था की ओर से वंचित परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई, जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।

संस्था की अध्यक्ष अंजुम अली ने बताया कि “देश की स्वतंत्रता का अर्थ तभी पूर्ण होता है, जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचे। हमारा प्रयास है कि हम हर उत्सव को सेवा के माध्यम से सार्थक बनाएं।”

पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “समाज में ऐसे कार्य प्रेरणादायक हैं और सभी को इससे सीख लेनी चाहिए।”

इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।


Share This Article