भिलाई : भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भव्य ध्वजारोहण एवं देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन जामा मस्जिद सेक्टर-6, मुस्लिम कम्युनिटी हॉल के सामने संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे एम.आर. अंसारी (रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं पूर्व अध्यक्ष, भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट) एवं मौलाना इकबाल अंजुम अशरफी (इमाम, जामा मस्जिद सेक्टर-6) ने संयुक्त रूप से ट्रस्ट के सभी समिति सदस्यों के साथ मिलकर किया।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मिर्जा आसिम बेग (अध्यक्ष, भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट) ने की।
इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं एवं गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावनात्मक और गर्व से भर दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थितजनों के दिलों को छू लिया और खूब तालियाँ बटोरीं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित गणमान्यजनों में हमीदुल्लाह सिद्दीकी (अध्यक्ष, बैतुलमाल कमिटी भिलाई), सैय्यद हुसैन (सेक्रेटरी, मस्जिद ट्रस्ट), जमील अहमद (पूर्व अध्यक्ष), अशरफ बेग (पूर्व सेक्रेटरी), जमील कुरैशी, अब्दुल हफीज़, वजी अहमद, असद उद्दीन हैदर, सैय्यद आतिफ अली, एम. एच. सिद्दीकी, मुर्तुजा हुसैन, इमरान खान, वहीद खान, अरमान बेग, अलीम सिद्दीकी, नसीम खान, शमशेर खान, अब्दुल कलाम, शाहिद खान, एम. आई. खान, शाहिद हुसैन, फ़राज़ खान, हाफीज़ मंजर हसन, रकीब बेग, तहूर पवार, शमीम अहमद, इब्राहिम कादरी, मुहम्मद अजहर, साहिल, ज़िया अहमद, फैजान, परवेज़, फिरोज़, अनवर मुअज्जिन, मुहम्मद ज़मीर, हकीम चौधरी, निज़ाम खान, जुल्फिकार अली, फजलुल हक, मुंसफ अली एवं हनीफ आदि का नाम प्रमुखता से रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, युवा वर्ग, बच्चे एवं समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में मस्जिद ट्रस्ट की ओर से सभी मेहमानों और बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई और कार्यक्रम राष्ट्रहित एवं भाईचारे के संदेश के साथ संपन्न हुआ।