भिलाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर संस्था प्रमुख डा. शिखर अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में इस वर्ष से सेवानिवृत्त होने वाली नेत्र चिकित्सा अधिकारी जसविंदर कौर विरदी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने देश की आजादी में सभी समाज, धर्म, जाति और समुदायों के योगदान को याद करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता और धरोहर की रक्षा करते हुए देश को उन्नति और विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए अपनी सेवाएं समर्पित करनी होंगी। उन्होंने कहा कि हमें भारत को विश्व पटल पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विशेष अतिथि जसविंदर कौर विरदी ने इस बात की सराहना की कि संस्था में एक नई परंपरा की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत जिस अधिकारी या कर्मचारी का उस वर्ष सेवानिवृत्त होना होता है, उसे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर विशेष अतिथि बनाकर संस्था प्रमुख के साथ ध्वजारोहण का अवसर प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में डा. अर्चना पांडेय, डा. अर्पिता शर्मा, डा. नितिन कश्यप, डॉ. प्रज्ञा कुशवाहा, भूपेंद्र सिंहा, हर्षा मानिकपुरी, लीलावती टंडन, राज विजय लक्ष्मी, तृप्ति चंद्राकर, स्मृति बागडे, लैब टेक्नीशियन आलिया खातून, देवेंद्र राजपूत, पोलेश, सोनल मेहर, विनय निर्मलकर, गायत्री मैनका, चम्पा कली सोनी, हिमांशु सूर्यवंशी, के. वेंकट राव सहित अस्पताल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।