भिलाई : पदुम नगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगरवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला।
इस विशेष अवसर पर नगर के प्रमुख समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। प्रमुख रूप से रिंकू तिवारी, बक्शी सिंह, जीत मोहन चौधरी, गजपाल जी, विनोद साहू, सेवेंदु पाल, विक्की राव, दुलेश पटेल, प्रदीप माने आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम की सफलता में महिलाओं की भी अहम भूमिका रही। अर्चना राव, रूपा पाल, सुनीता सहित अन्य महिलाओं ने विशेष रूप से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन एवं बच्चों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों, कविताओं और नृत्यों के माध्यम से सबका मन मोह लिया। साथ ही वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए देश की आज़ादी में योगदान देने वाले महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी।

समारोह के अंत में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। पूरे कार्यक्रम में एकता, देशभक्ति और सामाजिक सौहार्द का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।
नगरवासियों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे हर वर्ष और भी बेहतर ढंग से मनाने का संकल्प लिया।