भिलाई। सेक्टर-7 भिलाई निवासी महिला शोभा झा को डिजिटल अरेस्ट में रखकर 12.5 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठग को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुहैल को उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के अहमद नगर से पकड़कर दुर्ग लाया गया है। पीड़िता ने 8 जुलाई 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार, 1 जुलाई को पीड़िता को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। आरोपी ने शोभा झा को झूठे आरोपों में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी। उसने कहा कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य गंभीर वित्तीय अपराधों में शामिल है।
इस धमकी से डरकर महिला मानसिक रूप से परेशान हो गई। आरोपी ने उसे पांच दिन तक घर में ही डिजिटल अरेस्ट में रखा और किसी से संपर्क न करने का दबाव बनाया। इस दौरान पीड़िता ने अपनी जमा पूंजी और गहनों को मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर पैसों की व्यवस्था की और अपने पेंशन खाते में रकम जमा कर आरोपी द्वारा बताए गए खातों में आरटीजीएस के माध्यम से 12,50,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी जांच शुरू की और आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी करना स्वीकार किया है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और अन्य संभावित साथियों की तलाश कर रही है।