भिलाई : एनटीपीसी कोरबा के सीएसआर एवं स्पोर्ट्स कॉउंसिल और छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम कोरबा में खेले जा रहे एनटीपीसी सीनियर महिला अंतर जिला राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 का फाईनल मैच जिला फुटबॉल संघ बस्तर विरुद्ध जिला फुटबॉल संघ दुर्ग के मध्य खेला गया जिसमें जिला फुटबॉल संघ बस्तर की टीम ने 3-2 से जीत दर्ज कर विजेता का खिताब प्राप्त किया प्रतियोगिता में पहला गोल बस्तर की टीम से मुस्कान ने किया और बस्तर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई प्रतियोगिता का दूसरा गोल दुर्ग टीम की जानवी साहू ने किया और टीम को एक एक की बराबरी में लाकर खड़ा किया प्रतियोगिता का तीसरा गोल बस्तर टीम की प्रियंका ने किया और टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई प्रतियोगिता का चौथा गोल भी बस्तर के टीम की प्रियंका ने किया और टीम को 3-1 से बढ़त दिल दिया इस अंतर को दुर्ग की जानवी साहू के एक और गोल ने 3-2 में लाकर खड़ा कर दिया इस तरह बस्तर टीम 3 – 2 विजय हुई।
विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि के द्वारा ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एनटीपीसी कोरबा के सीएसआर एवं स्पोर्ट्स कॉउंसिल विभाग का भरपूर सहयोग रहा।
दुर्ग टीम की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के महासचिव डॉ जीडी गांधी, दुर्ग जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहनलाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी।
एनटीपीसी सीनियर महिला अंतर जिला राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 में जिला फुटबॉल संघ दुर्ग की टीम रही उपविजेता
