भिलाई। आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भिलाई नगर निगम द्वारा शहर में प्लास्टिक मुक्त जागरूकता रैली निकाली गई। इस अभियान का उद्देश्य जहां एक ओर नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है, वहीं दूसरी ओर शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाना भी है।
नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर यह रैली स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में सुपेला घड़ी चौक से लक्ष्मी मार्केट तक निकाली गई। रैली के माध्यम से फुटपाथ पर व्यापार करने वालों, ठेला संचालकों और फल विक्रेताओं को प्लास्टिक का उपयोग न करने और शहर की सफाई में सहयोग देने के लिए जागरूक किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर जप्ती की कार्रवाई भी की गई है और दुकानदारों को समझाइश देकर वैकल्पिक सामग्री के प्रयोग की सलाह दी गई।
इस जागरूकता रैली में जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेन्द्र बंजारे, हेमंत मांझी, कमलेश द्विवेदी, अतुल यादव, पीआईयू, अभिनव ठोकने, शुभम पाटनी, एल.एल.आर.एम. सेंटर की महिलाएं, तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर निगम का यह प्रयास न केवल हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बन रहा है, बल्कि प्लास्टिक उन्मूलन जैसे अहम मुद्दे पर भी जनचेतना फैला रहा है।