भिलाई : छत्तीसगढ़ में सावन की बारिश को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 अगस्त से बारिश के आसार बन रहे हैं।
द्रोणिका दक्षिण की ओर मुड़ रही है, जिससे कल से बारिश की संभावना है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तट और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 3.1 से 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसके अलावा, एक द्रोणिका उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश से दक्षिण बांग्लादेश तक बिहार, झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग से होते हुए 3.1 किमी ऊंचाई तक फैली है।
बारिश के आंकड़े भिलाई दुर्ग :
- पहले पखवाड़े में: 186.5 मिमी (7.34 इंच) पानी गिरा
- दूसरे पखवाड़े में: 62 मिमी (2.44 इंच) पानी गिरा
- कुल बारिश: 248.5 मिमी (9.78 इंच)
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:
- बिलासपुर
- रायपुर
- दुर्ग
- कोंडागांव
- नारायणपुर
- बस्तर
- दंतेवाड़ा
- बीजापुर
- सुकमा
इन जिलों में तेज बारिश और वज्रपात का विशेष खतरा बना रहेगा। इसके अलावा, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, महासमुंद, बलौदा बाजार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और दुर्ग में भी गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है।