भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के डबरा पारा दक्षिण (वार्ड क्रमांक 12) में एक राखी त्योहार की रात चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी।

मृतक डामन सिंह ठाकुर (27 वर्ष) और आरोपी शरद कुमार ठाकुर (25 वर्ष), दोनों सगे भाई एक ही मकान में साथ रहते थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 9 अगस्त की रात लगभग 11:30 बजे दोनों भाई शराब के नशे में थे। नशे की हालत में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर शरद कुमार ने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई डामन सिंह के गर्दन पर धारदार टंगिया से छह बार वार कर दिए। डामन सिंह को गंभीर अवस्था में 108 एम्बुलेंस की सहायता से शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी भिलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शरद कुमार को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ में मामला और भी स्पष्ट होगा
