महादेव एप मामले में 150 को सीबीआइ का नोटिस

Editor
By Editor 2 Min Read

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नेताओं पर भी कसेगा शिकंजा

2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फंडिंग के आरोपों की भी जांच होगी

रायपुरः महादेव (सीबीआइ) ने जांच तेज कर दी है। 150 से अधिक पुलिसकर्मियों, आइपीएस और प्रशासनिक अधिकारियों तथा राजनेताओं को समन जारी किया गया है। सीबीआइ – सभी को एक हफ्ते में पूछताछ के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि जल्द ही कई प्रभावशाली व्यक्तियों पर कानून का शिकंजा कसेगा।

सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ की – विभिन्न टीमों ने हाल ही में दुर्ग और भिलाई में छापेमारी की। इसमें एक आइपीएस अधिकारी सहित कुछ कारोबारियों और नेताओं के निवास पर दस्तक दी गई। पूछताछ के बाद गिरफ्तारियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। सीबीआइ ने दस्तावेजों की
मांग की है और हवाला ट्रांजेक्शन की जांच को भी तेज किया है। पिछले दो दिनों में सीबीआइ ने दो वरिष्ठ अधिकारियों से लगभग चार घंटे तक पूछताछ की। इसमें प्रोटेक्शन मनी, हवाला लेन-देन और राजनीतिक फंडिंग से संबंधित सवाल पूछे गए।

जांच में यह भी सामने आया है कि सट्टेबाजी से उत्पन्न काला धन कई बड़े नामों से जुड़ा हुआ है। 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़े पैमाने पर फंडिंग के आरोप भी इस मामले में जोड़े गए हैं। सीबीआइ इस मामले की जांच कर रही है। महादेव एप के माध्यम से चलाए जा रहे इस नेटवर्क ने हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी की है। इस मामले में सीबीआइ ने 18 दिसंबर 2024 को पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत 21 लोगों पर भ्रष्टाचार, ठगी और जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

इन आइपीएस के यहां मारे थे छापे जांच एजेंसी ने आइपीएस आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल समेत अन्य के यहां छापा मारा था।

Share This Article