भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा पड़ोसी सिक्योरिटी गार्ड को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला रजनी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले युवक को आरोपित रजनी यादव ने निशाना बनाया। रजनी तलाकशुदा है, उसी कॉलोनी में पड़ोस में रहती थी। वह अक्सर किसी न किसी बहाने पीड़ित के घर आया-जाया करती थी। एक दिन महिला ने युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो बना लिए। इसके बाद उसने इन फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए युवक से पांच लाख रुपये की मांग की। युवक ने अपने पिता की ज़मीन गिरवी रखकर तीन लाख रुपये महिला को दे दिए। लेकिन महिला बाकी रकम के लिए लगातार ब्लैकमेल करती रही। युवक ने जामुल थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद महिला रजनी यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला बेहद संवेदनशील है, और इससे जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
गार्ड का फर्जी वीडियो बनाकर की थी लाखों की मांग, महिला गिरफ्तार
