विद्युत विभाग परिवार द्वारा दुर्ग क्षेत्र में हरियाली सावन तीज त्यौहार का आयोजन हर्षोल्लास के साथ अग्रसेन भवन दुर्ग में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिलाओं के स्वागत के साथ हुआ। इस अवसर पर महिलाओं ने सावन के झूले का आनंद लिया। महिलाओं ने एकल नृत्य एवं समुह नृत्य/कविता के रंगारंग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। रितु खण्डेलवाल ने कहा कि ‘‘त्यौहार मनाने से सब में सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित होती है और महिलाओं के बीच संबंध भी सदृढ़ होते है।
इस दौरान हॉजी गेम, म्यूजिकल खुर्सी दौड़, उहलाला गेम और विविध प्रकार के गेम का आयोजन किया गया। विजेताआंेे को पुरस्कार, प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को सम्मान में रिटर्न गिफ्ट दिया गया। कार्यक्रम के संचालन में विद्युत विभाग परिवार के मुख्य सदस्यों रितु खण्डेलवाल, पलक खरे, जे. रंजीता, अनसुईया ठाकुर, दुर्गेश नंदिनी देवांगन, ममता कश्यप, सीमा ढील एवं सनीली चौहान के द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। स्वादिष्ट खान-पान के साथ तीज महोत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया।