पीएम सूर्यघर योजना के लिए बिजली कंपनी इन स्थानों पर लगाएगा पंजीयन शिविर

Editor
By Editor 2 Min Read

पीएम सूर्यघर योजना का लाभ लेने 12 स्थानों पर लगेगा शिविर, आप करा सकेंगे पंजीयन

दुर्ग । प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत रुफटॉप सोलर प्लांट लगाने के इच्छुक विद्युत उपभोक्ताओं के लिये दुर्ग-भिलाई में 10 से 14 अगस्त 2025 तक पंजीकरण शिविर लगाए जा रहे है। इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को इस योजना की जानकारी देना और मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराना है। इन शिविरों में सुबह 10ः00 बजे से ही उपभोक्ता भाग ले सकेंगे। शिविर स्थल पर बैंक प्रतिनिधि व अधिकृत वेंडर भी उपस्थित रहेंगे, जो उपभोक्ताओं को वित्तीय एवं तकनीकी जानकारी देंगे।
शिविर यहां
10 अगस्त 2025: तालपुरी-ए ब्लॉक,मंदिर प्रांगण (रिसाली जोन)
11 अगस्त 2025: सियान सदन (नेहरू नगर जोन), महेश कॉलोनी, दुर्ग (बघेरा जोन), कुशाभाऊ ठाकरे भवन (जवाहर नगर जोन, दुर्ग) एवं काली मंदिर रोड सामुदायिक भवन, चरोदा (भिलाई-चरोदा जोन)
12 अगस्त 2025: नगर निगम हॉल (दुर्ग टाउन जोन), आम्रपाली सोसायटी (सुपेला जोन), शीतला मंदिर स्थित डोग शेड, कैम्प-1 (भिलाई शहर जोन)
13 अगस्त 2025: लोकांगन (वैशाली नगर जोन), गणपति विहार कॉलोनी (बोरसी जोन), कम्यूनिटी हॉल, सूर्यकुण्ड तालाब के पास, हाऊसिंग बोर्ड, भिलाई (छावनी जोन)
14 अगस्त 2025: कर्मा भवन के पास, बजरंग पारा (कोहका जोन)।

उपभोक्ता सोलर प्लांट के पंजीकरण हेतु अपने नजदीकी शिविर स्थल पर आवश्यक दस्तावेजों यथा बिजली बिल एवं आधार कार्ड सहित उपस्थित होकर योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता, श्री संजय खंडेलवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करें और नागरिकों को योजना की जानकारी दे। उन्होंने नागरिकों से अपने नजदीकी शिविर स्थल पर जाकर इस योजना की जानकारी लेने और मौके पर ही पंजीकरण कराने का आग्रह किया है। यह योजना ना केवल उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा का उपयोग करने वरन् स्वयं अपनी छत पर ऊर्जा उत्पादन कर ऊर्जादाता बनने का अवसर देती है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद करती है।

Share This Article