चारामा में पब्लिक के साथ पुलिस ने रोड पर वाहन चालक को पीटा

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट का वीडियो सामने आया है । जहां पर एक ट्रेलर वाहन के चालक के उपर पुलिस थाना चारामा के प्रभारी जितेन्द्र साहू व अन्य पुलिस कर्मियों सहित स्थानीय कुछ लोग हमलावर हो गए हैं वीडियो फुटेज को जरा ध्यान से देखेंगे तो पीली टी-शर्ट में जो शख्स ट्रेलर के चालक को उसकी सीट से हाथ पकड़ कर खींचते नजर आ रहे हैं वही थाना चारामा के प्रभारी बताए जाते हैं। जो कि सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचे हुए हैं। रोड को पूरी तरह जाम कर एक ट्रेलर को रोका गया। इसके बाद भीतर बैठे चालक को पीटा गया। हालांकि चालक को रोड पर रोककर पीटने की वजह जो सामने आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि वह कहीं दुर्घटना कर भाग रहा था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। परन्तु लोगों का कहना था कि पुलिस द्वारा भरे रोड में चालक से इस तरह मारपीट करना कहां का न्याय है।

Share This Article