पीतल के हाथी का वजन 15 किलो था
रायपुर। सरगुजा में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के राजपरिवार के कोठीघर परिसर से लगभग 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की एक मूर्ति चोरी हो गई है। यह मूर्ति मुख्य द्वार पर पोर्च के दोनों ओर सजावट के लिए रखी गई थी। चोरी की यह घटना बीते रविवार रात को अंजाम दी गई, जो सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है। कोठीघर के प्रबंधक राज सोनी ने इस संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को परिसर में प्रवेश करते और मूर्ति लेकर जाते देखा गया है। चोर पुराने सरगुजा पैलेस की ओर से कोठीघर परिसर में घुसा और हाथी की एक मूर्ति को चुपचाप निकाल कर ले गया।
मूल्यवान पीतल की यह मूर्ति करीब दो वर्ष पहले कोठीघर के जीर्णोद्धार के दौरान स्थापित की गई थी। इसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹40,000 बताई जा रही है।
कोठीघर, सरगुजा राजपरिवार का निवास स्थल है, जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी समय-समय पर निवास करते हैं। कोठीघर का निर्माण सरगुजा पैलेस के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने के बाद किया गया था और यह भवन पैलेस से सटा हुआ है। कोठीघर का एक भाग पूर्व में लंबे समय तक कांग्रेस कार्यालय के रूप में भी उपयोग में लाया गया था।
चोरी की जानकारी तब हुई जब कोठीघर के कर्मचारियों ने एक मूर्ति को गायब पाया। इसके बाद परिसर के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिससे चोरी की पुष्टि हुई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। मामले की जांच जारी है।्र इस घटना के समय पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव विदेश दौरे पर हैं।