सीपत एनटीपीसी में बड़ा हादसा, दो की मौत, कई घायल

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। बिलासपुर जिले के सीपत स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) प्लांट में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। प्लांट की यूनिट नंबर-5 में मेंटेनेंस के दौरान फ्री एयर हीटर का प्लेटफॉर्म टूट गया, जिससे भारी कूलर नीचे गिर पड़ा। हादसे में दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

दोपहर में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस और डीएसपी सिद्धार्थ बघेल मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एनटीपीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन तुरंत अलर्ट मोड में आ गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना की जांच जारी है।

Share This Article