बौद्धिक संपदा से लेकर ई-बैंकिंग तक: वाणिज्य दिवस पर छात्रों की अभिनव प्रदर्शनी

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई: डॉ. मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय, जामुल के वाणिज्य संकाय द्वारा अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मॉं सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई, जिसमें प्राचार्य डॉ. आर.एस. सिंह और मुख्य अतिथि डॉ. ओ.पी. गुप्ता (प्राचार्य, रानी रश्मिदेवी शासकीय महाविद्यालय, खैरागढ़) ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ. शशि कश्यप ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य दिवस के इतिहास, महत्व और प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस अवसर पर बौद्धिक संपदा अधिकार पर व्याख्यान तथा बी.कॉम. छात्रों द्वारा मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में वित्तीय लेन-देन, जीएसटी, बैंकिंग, ई-कॉमर्स, स्टॉक एक्सचेंज, इंटरनेट बैंकिंग आदि विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए।
प्राचार्य डॉ. आर.एस. सिंह ने जनभागीदारी समिति के योगदान को सराहा और वाणिज्य के विकास व चुनौतियों पर जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ. गुप्ता ने बौद्धिक संपदा अधिकार की उपयोगिता और महत्व को व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया। उन्होंने सभी मॉडल का अवलोकन किया, छात्रों से संवाद किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशि कश्यप ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रमेश मेश्राम ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डॉ. भावना माहुले, बलराज ताम्रकार, डॉ. रचना चौधरी, पी. हेमाराव सहित अनेक प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share This Article