रतनपुर-पेंड्रा नेशनल हाईवे का उप मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण, समयसीमा में निर्माण पूर्ण करने के निर्देश
रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज अपने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही प्रवास के दौरान रतनपुर से पेंड्रा नेशनल हाईवे सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तय समयसीमा में पूर्ण हो और आमजन, खासकर राहगीरों को किसी तरह की परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि किसी भी स्तर पर कोई समस्या है, तो उसे समय रहते अवगत कराया जाए। लेकिन निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के लिहाज़ से स्पष्ट संकेतक बोर्ड लगाए जाएं और पुल निर्माण का कार्य भी निर्धारित समय में पूरा किया जाए।
अरुण साव ने कहा कि यह सड़क न केवल क्षेत्रीय आवागमन का प्रमुख मार्ग है, बल्कि आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों की जीवनरेखा भी है। लिहाजा निर्माण कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।