रायपुर। रविवार दोपहर अंबागढ़ चौकी के ग्राम छछानपाहरी में एक दिल दहला देने वाली घटना में तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में नव्यांश (6), लक्ष्य साहू (7) और खेमांशू (7) शामिल हैं। तीनों बच्चे पड़ोसी और गहरे मित्र थे।
परिजनों के अनुसार, बच्चे घर के बाहर खेलते-खेलते तालाब में नहाने चले गए, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा न होने से वह डूब गए। जब शाम तक वे घर नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने तलाश शुरू की। तालाब के किनारे कपड़े और चप्पल मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू की और काफी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले।
बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अंबागढ़ चौकी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस त्रासदी की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
प्रशासन से ग्रामीणों ने तालाब की सुरक्षा और बच्चों की निगरानी की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई और दुखद घटना न हो।