भिलाई। लीनेस क्लब भिलाई की ओर से सावन की तीज का आयोजन स्थानीय स्तर पर किया गया। जिसमें “राधा रानी और कृष्ण” संग सभी सदस्यों ने भक्ति रस में डूब कर विविध कार्यक्रमों को अंजाम दिया।



तीज के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट और एरिया के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। विशेषकर मल्टीपल प्रेसिडेंट सुमन सिंह, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनिता कपूर और एरिया ऑफिसर नीता गुप्ता ने इस आयोजन की भरपूर सराहना की। आयोजन में सभी सदस्य कृष्ण और राधा के अमर प्रेम में डूब गए। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूरा हॉल “गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो” की मधुर धुन से गूंज उठा। चारो ओर फूलों की वर्षा होने लगी, जिसमें हर सदस्य खुशी से झूम रहा था। समूचा कार्यक्रम बेहद शानदार रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सीमा यादव, रश्मि लखोटिया और मंजू सुराना ने म्यूजिकल हाउसी से की। इसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत सुहाग चिन्ह से किया गया। अंजना विनायक, विभा भूटानी और सुषमा उपाध्याय के सुरमई सावन के गीतों ने माहौल में चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम का संचालन रश्मि लखोटिया ने किया। इसके कोरियोग्राफर अमित थे और पटकथा नूतन गंधोक ने लिखी थी। वहीं विशेष आकर्षण के तौर पर लकी ड्रॉ का भी सदस्यों ने आनंद लिया। जिसके उपहार विभा भूटानी और सहेली ज्वेलर्स द्वारा दिए गए। भागीदारी उपहार नूतन गंधोक और गीता मिश्रा ने दिए। सुहाग चिन्ह सुषमा उपाध्याय, पुष्प सिंह, कल्पना श्रीवास्तव, लक्ष्मी और जयंती शर्मा ने दिए। आयोजन में अध्यक्ष रीता कुखरानिया, राजश्री जैन, शुभ्रा, प्रिया, पूनम, शक्ति धारणी, उज्ज्वला, करुणा, अर्चना, उर्मिला,ममता, मीनाक्षी,आकृति, मनीषा, स्नेहा, उमा गुप्ता, मनमोहन राणा, मनोरमा नंदा, लता, मंजू तिवारी, शालिनी, अनीता जैन, मधु, प्रीति लता और देवयानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।