भोले बाबा के पोस्टर हटाने पर भाजपा का विरोध,आयुक्त कार्यालय में धरना

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई, नगर निगम भिलाई-चरोदा द्वारा शहरभर में लगे पोस्टर-बैनरों को हटाने की कार्यवाही के दौरान कांवड़ यात्रा के दौरान लगाए गए पोस्टर भी उतार दिए गए, जिनमें भगवान भोलेनाथ (शिव जी) के चित्र भी शामिल थे। इन पोस्टरों को निगम की वाहन शाखा परिसर स्थित गोदाम में अन्य सामग्री के साथ फेंक दिया गया, जिससे नाराज़ होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया।
भाजपा नेताओं में तेजस, वरुण यादव, विपिन चंद्राकर, अभिषेक, समीर अग्रवाल, राधेश्याम जयसवाल, रवि नाहर, बल्लू कुर्रे सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता नगर निगम आयुक्त की कक्षा के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाज़ी की। उनका आरोप है कि भगवान शिव के चित्रों को कूड़ा-कचरा समझकर जमीन पर व वाहन के पहियों के नीचे फेंक देना धार्मिक भावनाओं का अपमान है, जो बेहद निंदनीय है।


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह घटना नगर निगम में बैठे कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों व उनसे जुड़े अधिकारियों की मानसिकता को दर्शाती है, जो धार्मिक प्रतीकों के प्रति असंवेदनशील हैं। भाजपा नेताओं ने मांग की कि ऐसे धार्मिक चित्रों के साथ इस प्रकार का व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाए।
कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेषवश भी ऐसा किया गया है क्योंकि भोलेबाबा की तस्वीर के नीचे भाजपा कार्यकर्ताओं की तस्वीर भी थीं।

वीडियो
Share This Article