भिलाई। शासकीय कन्या विद्यालय भिलाई-3 में एक प्रेरणादायक पहल के तहत छात्राओं को पानी की बोतलें वितरित की गईं। यह आयोजन जनता स्कूल भिलाई-3 के पूर्व छात्रों के समूह “सुपर-30” के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रिंसिपल निशा जैन, सुनील कुमार कश्यप, देशबंधु शर्मा, तनूजा दीवान, गोविंदराम ठाकुर, सुनीता तेजपाल, दीप्ति पटनायक, बबीता किशोर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
पूर्व छात्रों की टीम में बिजेंदर सिंह, हरेंद्र बघेल, बीरेंद्र नागवंशी, दिनेश सिन्हा, संदीप चटर्जी और दयादास साहू शामिल थे, जिन्होंने स्वयं छात्राओं को पानी की बोतलें वितरित कीं। छात्राओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल निशा जैन ने “सुपर-30” समूह की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य समाज और शिक्षा के बीच सेतु का काम करता है। उन्होंने कहा, “पूर्व छात्रों का यह प्रयास प्रेरणास्पद है और इससे विद्यार्थियों में सेवा और कृतज्ञता की भावना जाग्रत होती है।”
बीरेंद्र नागवंशी ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी और कहा कि वे अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। वहीं हरेंद्र बघेल ने स्वच्छ जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को बताया कि शुद्ध पानी ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जल वितरण नहीं था, बल्कि छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजसेवा के महत्व से भी अवगत कराना था। ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि पूर्व छात्रों और विद्यालय के बीच एक मजबूत रिश्ता भी स्थापित करते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय का वातावरण उमंग और प्रेरणा से भर गया था।
