भिलाई। सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर दिखे भ्रामक विज्ञापन के झांसे में आकर 35.90 लाख रुपये गंवा दिए।
शिकायतकर्ता रूपेश आर, सेक्टर-8, भिलाई निवासी हैं। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल 2025 को फेसबुक पर ‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़ी एक रील देखी, जिसमें एक अभिनेत्री वेबसाइट का प्रचार कर रही थी। इसके बाद उन्हें ‘क्वांटम राधिका’ नामक महिला का फोन आया, जिसने यूएसडी ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 26 हजार रुपये निवेश की बात कही।
भरोसा होने पर रूपेश ने 25,704 रुपये एचडीएफसी बैंक में जमा कर ट्रेडिंग शुरू कर दी। इसके बाद 12 मई से 25 जुलाई के बीच अलग-अलग खातों में उन्होंने 50 हजार से दो लाख तक की राशि भेजते हुए कुल 35,90,880 रुपये का निवेश किया।
जब उन्होंने पैसे वापस लेने की कोशिश की, तो कमीशन के नाम पर और राशि मांगी गई। विरोध करने पर कॉलर ने गाली-गलौच कर उन्हें ब्लॉक कर दिया।
रूपेश ने सारे दस्तावेज और बैंक ट्रांजैक्शन के साथ भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।