30 से श्री शिव महापुराण,अभी से पहुंचने लगे श्रद्धालु

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के जयंती स्टेडियम के सामने मैदान में दिनांक 30 जुलाई से 5 अगस्त तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। देश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की अमृतमयी वाणी से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे। आयोजन के पहले से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। उनका कहना है हम अपना जगह सुरक्षित रखते हैं, जिसे आसानी से शिव महापुराण सुन सके। आने वाले श्रद्धालुओं को समय का विशेष ध्यान रखना होगा। समय से पूर्व आकार के अपना स्थान सुरक्षित कर लेंगे तो अच्छा रहेगा। एक दूसरे का सहयोग करेंगे, यहां पर मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि किसी प्रकार से कोई और सुविधा न हो।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह, एसपी विजय अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। आयोजन प्रमुख व नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने उन्हें पंडाल की संरचना, बैठने की व्यवस्था, मार्ग निर्धारण, भोजन, पेयजल, शौचालय एवं रात्रि विश्राम की पूरी जानकारी दी।
दया सिंह ने बताया कि वीआईपी गेट, भोजन पकाने व वितरण का स्थान, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां आदि सभी बातें सुव्यवस्थित ढंग से तय कर ली गई हैं। नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडे के निर्देश पर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्यरत हैं।
यातायात और पार्किंग की व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आयोजकों का प्रयास है कि यह आयोजन पूर्णतः अनुशासित, सुरक्षित और आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हो।

वीडियो
Share This Article