जामुल कॉलेज में मनाया कारगिल विजय दिवस

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। शासकीय महाविद्यालय जामुल में मनाया गया अदम्य साहस का दिवस
डॉ. मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल में 26 जुलाई 2025 को 26 वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया । यह दिवस केवल एक युद्ध में मिली जीत का नहीं बल्कि यह हमारे सैनिकों के अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ बलिदान को याद करने का दिन है यह हमें सीखता है कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं । इस दिवस पर महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें बी.ए प्रथम सेमेस्टर से तान्या चंद्रवंशी, धीरज जांगड़े, कंचन साहू, बीएससी प्रथम सेमेस्टर से मीनाक्षी बर्मन, वीणा, जागृति साहू एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर से चित्रभानु, नैना देवी शर्मा, चांदनी साहू एवं अर्चिता सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर अपना व्याख्यान दिया । इन सभी ने कारगिल के इतिहास, महत्व, कारगिल युद्ध के कारण, युद्ध के परिणाम एवं इसके आयोजन से संबंधित बातों को बहुत ही विस्तार पूर्वक बताया तथा किस प्रकार हमारे सैनिकों ने इस दुर्गम स्थान पर अपने प्राणों को न्यौछावर करते हुए हमें यह जीत दिलायी।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी. डी. सोनकर, डॉ. शशि कश्यप, डॉ. भावना माहुले, गजेंद्र कश्यप,  बलराज ताम्रकार, डॉ. रमेश मेश्राम, डॉ. रचना चौधरी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन दामिनी यादव, अंशु निषाद एवं नूतन यादव के द्वारा किया गया ।

Share This Article