बारिश से बचने वंचित समुदाय को छतरी बांटी अल मदद ने

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने इस साल भी वंचित समुदाय के लिए छतरी वितरण कार्यक्रम रखा।

इस पहल का उद्देश्य बारिश और धूप से परेशान बुजुर्गों और जरूरतमंदों की मदद करना था। दुर्ग रेलवे स्टेशन, दुर्ग बस स्टैंड की दरगाह, और सेक्टर 6 के साईं बाबा मंदिर में जरूरतमंदों को छतरी का वितरण किया गया।

इस पहल में अध्यक्ष अंजुम अली, उपाध्यक्ष शबाना सिद्दीकी, सहसचिव शिरीन, लीना तज़मीन, फरीदा अली, कोषाध्यक्ष शाहीन खान, लेखा अधिकारी नीलोफर खान, फ़रहीन नाज़ व  बिल्किस मिस्बाह हुसैन सायरा  और सैय्यद जमशेद अली, शोएब सिद्दीकी और अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस के माध्यम से अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने समुदाय के वंचित वर्गों की जरूरतों को पूरा करने और उन्हें बारिश और धूप से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।

Share This Article