बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने जून माह के रिटायर कर्मियों को दी विदाई
भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने समारोह का आयोजन कर माह जून 2025 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। स्वागत उपरांत सोसाइटी के अध्यक्ष पूरनलाल देवांगन ने रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताते हुए सोसाइटी से अपने लगाव को लेकर उद्गार व्यक्त किए।
मर्चेंट मिल से रिटायर हुए आनंद रामटेके ने कहा कि उनके लिए बीएसपी की नौकरी के बाद इस सोसाइटी का सदस्य बनना सबसे बड़ी खुशी थी। पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से रिटायर हुए बिचित्र नायक ने कहा कि तमाम सहकारी समितियों में हमारी सोसायटी श्रेष्ठ है।
ओर हैंडलिंग प्लांट से रिटायर हुए धनराज ईलमकर ने बताया कि उन्हें पहली बार ऋण लेना था और शेयर जमा करने के लिए समुचित रकम नहीं थी। ऐसे में सोसाइटी के एक सदस्य साथी ने 500 शेयर जमा किए और इस तरह ऋण मिल पाया। यह सहयोग की भावना हमेशा जारी रही। रिसर्च एंड कंट्रोल लैब (आरसीएल) से रिटायर हुए कुलविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें पारदर्शिता के साथ सोसाइटी के कामकाज ने हमेशा प्रभावित किया। कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से रिटायर हुए प्रशांत दुर्गे ने कहा- यहां 10 मिनट में लोन की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है, ऐसा बहुत कम सोसाइटी में होता है।
स्टोरेज डीपी से रिटायर हुए रमेश प्रसाद अहिरवार ने कहा- सोसायटी मे लोन लेने के लिए ही बीएसपी की सेवा में आते ही सदस्यता ले ली थी। यहां के त्वरित कामकाज ने हमेशा प्रभावित किया। कैपिटल हैवी मेंटनेंस-1 और 2 से रिटायर गजेंद्र कुमार अग्रवाल और शिक्षा विभाग से रिटायर तरुण कुमार चक्रवर्ती ने कहा- बेटे की उच्चशिक्षा के लिए जब ऋण की सख्त जरूरत थी तो सेक्टर-4 सोसाइटी ने तत्काल पहल की। मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप (मार्स)-3 से रिटायर हुए हरीशचंद्र गुप्ता ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी हमारी सोसाइटी ने कभी निराश नहीं किया।

