हरेली महोत्सव का आयोजन : पौधारोपण कर समाज ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। साईं झूलेलाल धाम, हाउसिंग बोर्ड, भिलाई में आदर्श सिंध ब्रादर मंडल एवं साईं झूलेलाल धाम महिला मंडली के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार हरेली महोत्सव का आयोजन चालीहा महोत्सव के सत्रहवें दिन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण, धार्मिक भक्ति और सामाजिक एकता के भाव के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बहिराणे साहिब जी की पूजा-अर्चना से हुई, इसके पश्चात साईं झूलेलाल जी की आरती, पल्लव गायन और अखो पाना की रस्म पूरी श्रद्धा के साथ निभाई गई। महिला मंडली की सदस्यों द्वारा साईं झूलेलाल की महिमा से ओत-प्रोत भजनों एवं नाम धुनों का मधुर गायन किया गया, जिससे समूचा वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो गया।

प्राकृतिक समर्पण का संदेश
इस अवसर पर सावन मास के पावन पर्व पर शिवजी के प्रिय बेलपत्र एवं शमी के वृक्ष का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। समाज के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी ने सभी उपस्थितों को पर्यावरण की रक्षा हेतु शपथ दिलाते हुए कहा – “हम धरती माता का श्रृंगार वृक्षों को जीवित रखकर करेंगे, अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति को संतुलित बनाए रखेंगे।”

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को मिला बल
कार्यक्रम के दौरान महिला मंडली की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी नागदेव ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “एक पेड़ माँ के नाम” के सफल क्रियान्वयन हेतु वृक्षों को उपहार स्वरूप भेंट कर इसे जन-जागरूकता का माध्यम बनाया। वृक्ष उपहार समाज के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी, महासचिव अनिल थारवानी एवं संरक्षक लता मेहरचंदानी को सौंपे गए।

उपस्थित गणमान्य सदस्य
इस शुभ अवसर पर समाज की ओर से प्रमुख रूप से उपस्थित थे –
डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी (अध्यक्ष), अनिल थारवानी (महासचिव), हरीश लालवानी (सांस्कृतिक सचिव), लक्ष्मी नागदेव (महिला मंडली अध्यक्ष), लता गंगवानी, अंजली कृष्णानी, माया रोहरा, अलका थारवानी, आशा आहूजा, कंचन विरवानी, निकिता लालवानी, हर्षा नागदेव, लता मेहरचंदानी, निर्मला कृष्णानी, पिंकी थारानी, माया थारानी, कमला भगत, मुस्कान थारवानी, माया पंजवानी एवं श्रीमती साधवानी।
कार्यक्रम के अंत में कड़ाह प्रसाद और सेसा वितरण कर प्रसन्नता एवं एकता का आदान-प्रदान हुआ।

Share This Article