चकरभाठा ब्लाइंड मर्डर: सास ने कराई थी दामाद की हत्या

Editor
By Editor 3 Min Read

पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। बिलासपुर जिला के चकरभाठा क्षेत्र में 17 जुलाई को मिले एक अज्ञात शव की पहचान और हत्या के पीछे की गुत्थी को बिलासपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में कार्य कर रही संयुक्त टीम ने इस अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक साहिल कुमार पाटले नशे का आदि था और अपनी पत्नी को पीटता था। इसी से परेशान होकर उसकी सास ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर दामाद की हत्या कर दी।
हत्या की जांच में पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से मृतक व आरोपियों की पहचान की। साइबर सेल (ACCU) और थाना चकरभाठा की संयुक्त टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए सबूतों की कड़ियाँ जोड़ीं, जिससे अंततः आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए।
हत्या का कारण: पारिवारिक कलह और सुनियोजित षड्यंत्र
मृतक की पहचान साहिल कुमार पाटले (24 वर्ष) निवासी ग्राम मोहनपुर, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि साहिल और उसकी पत्नी वर्षा खुंटे के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। मृतक की शराब की लत और पत्नी के साथ मारपीट के कारण वर्षा ने अपनी मां सरोजनी खुंटे के साथ मिलकर साहिल की हत्या की साजिश रची।
हत्या के लिए राजाबाबू खुंटे और विकास आदिले को एक लाख रुपये देने की बात तय की गई थी, जिसमें से आठ हजार रुपये अग्रिम दिए गए थे।
हत्या की वारदात
17 जुलाई की रात आरोपी राजाबाबू और विकास, साहिल को मोटरसाइकिल (बजाज पल्सर CG 11 BJ 1748) से हिर्री माइन्स ले गए। शराब पिलाने के बाद जब साहिल नशे में हो गया, तब दोनों ने पत्थर से उसके सिर और चेहरे पर हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी, ताकि उसकी पहचान न हो सके।
गिरफ्तार आरोपी
सरोजनी खुंटे (38) – मृतक की सास
वर्षा खुंटे (20) – मृतक की पत्नी
राजाबाबू खुंटे (24) – रिश्तेदार
विकास आदिले (19) – आरोपी का दोस्त
बरामद सामग्री:
घटना में प्रयुक्त पत्थर
बजाज पल्सर मोटरसाइकिल
चार मोबाइल फोन
पुलिस टीम को सराहना
इस जघन्य हत्याकांड के पर्दाफाश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा सराहना की गई है और उन्हें उचित पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है। टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी ग्रामीण एवं ACCU प्रभारी अनुज कुमार, डीएसपी रशमीत कौर चावला, निरीक्षक उत्तम साहू सहित कई अधिकारी और जवान शामिल रहे।

Share This Article