रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर इलाके में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ। 22 वर्षीय निखिल तेज रफ्तार बाइक चला रहे थे, जब उनकी बाइक अचानक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि वे बाइक से उछलकर नीचे गिरे और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

निखिल बस्तर से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में बताया गया कि निखिल ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर पर गंभीर चोट आई।
घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के समय बाइक की रफ्तार कितनी थी और क्या अन्य कोई कारण इसके पीछे था।