भिलाई। सर्व महिला मोर्चा, चरोदा भिलाई के तत्वावधान में आनंद सागर होटल में सावन उत्सव का रंगीन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में रिम वॉक, कुर्सी दौड़, बॉल पासिंग जैसी प्रतियोगिताओं के साथ सावन क्वीन का चयन भी किया गया, जिसने समारोह में चार‑चांद लगा दिए। इस अवसर पर विभिन्न स्पर्धा रिम वॉक, कुर्सी दौड़ सहित बॉल पासिंग व अन्य मनोरंजक स्पर्धाएँ आयोजित की गई।
सावन क्वीन का ताज समारोह का मुख्य आकर्षण रहा ।
मुख्य अतिथि डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, अहिवारा विधायक (मुख्य अतिथि) व सरस्वती बंजारे जिला पंचायत अध्यक्ष, मीना वर्मा कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष, शशिकांत बघेल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चरोदा, कीर्ति नायक पाटन ब्लॉक जनपद अध्यक्ष, चंद्रकांता मांडले पूर्व महापौर, गौरी शंकर चरोदा मंडल अध्यक्ष थे।
कार्यक्रम का संचालन आयोजक समिति की सक्रिय सदस्य एम. अरुणा, गीता वर्मा, कल्पना बाला, अंकित बैनर्जी और प्रमिला टांडी ने सफलतापूर्वक किया। साथ ही सैकड़ों महिलाएँ, पार्षद नंदिनी जांगड़े, प्रेमलता चंद्राकर, अर्पण दास गुप्ता, सुषमा चौहान, और सुनेत्रा मुखर्जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में एम. अरुणा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद करते हुए बताया कि इस उत्सव ने महिलाओं में एकता, उत्साह और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा दिया है और इसे सभी अतिथियों द्वारा अत्यधिक सराहा गया।
इस तरह का सावन उत्सव भिलाई‑दुर्ग क्षेत्र में भाजपा महिला मोर्चा की सक्रिय सामाजिक भागीदारी को दर्शाता है। पिछले आयोजनों में भी महिलाओं द्वारा रुचिकर प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामूहिक सहभागिता में उत्साह दिखाया था।