ईडी का फूंका पुतला, चप्पलों से पीटा, जमकर की गई नारेबाजी

Editor
By Editor 4 Min Read

पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र की गिरफ्तारी का विरोध

भिलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सिरसा गेट चौक पर केंद्र सरकार और ईडी का पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जताई और इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया।

प्रदर्शन का नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने किया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। हाथों में तख्तियां और झंडे लिए हुए कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिरसा गेट चौक पहुंचे। वहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र की गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक और षड्यंत्रपूर्ण बताते हुए भाजपा सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और अपने विरोधियों को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को बिना किसी ठोस सबूत के गिरफ्तार किया, वह पूरी तरह से असंवैधानिक है और जनता के बीच डर का माहौल पैदा करने की कोशिश है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “यह गिरफ्तारी केवल एक राजनीतिक साजिश है ताकि कांग्रेस नेतृत्व को दबाया जा सके और विपक्ष की आवाज को कुचला जा सके। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता इस तरह की तानाशाही प्रवृत्ति के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे। हम सड़कों पर उतरकर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।”

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘ईडी के बहाने राजनीति बंद करो’, ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’ जैसे नारे लगाए। स्थानीय लोगों की भी प्रदर्शन स्थल पर भीड़ जुटी, जिन्होंने कांग्रेस के इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंत में केंद्र सरकार और ईडी का पुतला जलाया गया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर तैनात रही, लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि राजनीतिक द्वेष की कार्रवाई बंद नहीं हुई, तो राज्यभर में उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी।

इस प्रदर्शन के माध्यम से भिलाई चरोदा कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह अपने नेताओं के साथ खड़ी है और किसी भी प्रकार की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदर्शन ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस ऐसे और आक्रामक विरोध-प्रदर्शन कर सकती है।
धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन में महापौर निर्मल कोसरे, निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, वरिष्ठ कांग्रेसी सुजीत बघेल, बहल साहू, संतोषी विनोद निषाद, दीप्ति आशीष वर्मा, मनोज डहरिया, संतोष तिवारी, हेमंत वर्मा, शारदा लावेश मदनकर, देवकुमारी भल्लावी, डे साहब वर्मा, अभिषेक वर्मा, मनीष वर्मा, टेनेंद्र ठाकरे, एस वेंकट रमना, मोहन साहू, जॉनी, राम सूर्यवंशी, सुषमा चंद्राकर के अलावा कुमुद मढ़रिया, लक्ष्मी वाकर आनंद टेंभुरकर, विनोद प्रसाद, मोहम्मद आमिर जुनैद, नज़रुल इस्लाम, डॉ नौशाद सिद्दीकी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article