रायपुर। छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेज में भर्ती के लिए काउंसलिंग के दूसरे राउंड की प्रक्रिया के लिए सीटों का आवंटन बुधवार को कर दिया गया। इसके अनुसार 11498 सीटों में से दूसरे राउंड के लिए 2932 सीट एलाट की गई है। यह सीट 29 इंजीनियरिंग कॉलेज को दी गई है। दूसरे चरण का यह कार्य 17 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा, 22 जुलाई से तीसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।
भिलाई के इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटें सबसे पहले शतप्रतिशत अलॉट हो गई। भिलाई स्थित रूंगटा इंजीनियरिंग की पहले राउंड में कुल 1458 सीटें एलाट हुई थी जिसमें 485 छात्रों ने कॉलेज पहुंचकर एडमिशन ले लिया था, जबकि 45 सीटों पर छात्रों के द्वारा रिपोर्टिंग वहीं की गई थी। इसके बाद इन 485 सीटों को दूसरे चरण की काउंसलिंग में लाया गया, जहाँ इस बार यह सभी सीट अलॉट हो गई।
बीआईटी दुर्ग की पहले राउंड में 269 सीटें शेष बची थी, जिसमें दूसरे राउंड के सीट आवंटन में अलॉट कर दिया गया है। प्रदेश में इंजीनियरिंग की कुल 11498 सीटें है, जिसमें से सर्वाधिक सीटे जीईसी सीएसवीटीयू, रूंगटा आर-१ कॉलेज और बीआईटी में अलॉट की गई है।
तकनीकी शिक्षा संचालनालय डीटीई के काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक जिन छात्रों को दूसरे चरण में सीट आवंटित हो गई है, अब उनको 17 से 20 जुलाई के बीच आवंटित कॉलेज पहुंचकर एडमिशन पक्का करना होगा। इसके बाद 22 जुलाई से तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीयन शुरू हो जाएंगे। 25 जुलाई पंजीयन की आखिरी तिथि होगी। तीसरे चरण की काउंसलिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थी 27 जुलाई को मेरिट सूची देख पाएंगे। इस मेरिट सूची पर दावा-आपत्ति करने के लिए 28 अगस्त तक समय दिया गया है। दावा -आपतियों का निराकरण करने के बादव 30 जुलाई को डीटीई तीसरे चरण की सीटों का आवंटन कर देगा। जिन छात्रों को सीटें अलॉट हो जाएंगी, उन्हें 31 जुलाई से 3 अगस्त तक कॉलेज पहुंच अपने एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।