0 महापौर ने उठाया बड़ा कदम, निगम को राजस्वृद्धि के साथ दुकानदारों को होगी राहत
भिलाई। चरोदा नगर निगम के अंतर्गत वसुंधरा नगर में बनाए गए मुख्यमंत्री पालिका बाजार मैं अब निगम कार्यालय खोलने की तैयारी है। बुधवार को महापौर ने पालिका बाजार का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने 15 दोनों का समय दिया। महापौर ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पालिका बाजार में कार्यालय खुलने से न सिर्फ भवन का उपयोग हो सकेगा, वहीं यहां दुकान खरीदने वाले लोगों को व्यवसाय का जरिया भी मिल सकेगा। शहर भर के लोगों की आवाजाही यहां होगी और चहल-पहल भी बढ़ेगी, इससे यहां की दुकानदारों का व्यवसाय भी बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि यहां पर वर्तमान में रजिस्ट्री कार्यालय भी है। भविष्य में यह पालिका बाजार बाद वाणिज्य केंद्र बन सकता है।
बुधवार को महापौर ने पालिका बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार करें। इसमें एक लिफ्ट का प्रवधान भी करने कहा, जिससे बुजुर्गों को कार्यालय में आने जाने में परेशानी न हो।
नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना के अंतर्गत सन 2018 में जिले के पहले शापिंग माल का निर्माण नौ करोड़ से भिलाई तीन कालेज के बगल में किया गया है। इसमें कुल 140 दुकानें हैं। इसमें से 54 की नीलामी हो गई है। वहीं 29 दुकानों व आठ हाल के नीलामी की प्रक्रिया 15 से 18 जुलाई तक चल रही है। कुल 29 दुकान है।
जिसमें से भूतल की नौ व प्रथम मंजिल की 20 दुकानों की नीलामी चल रही। आज महापौर निर्मल कोसरे अकस्मात पालिका बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने दुकान संचालकों से मुलाकात कर समस्याएं जानीं। इसके अलावा जारी नीलामी प्रक्रिया की भी जानकारी ली। प्रथम व द्वितीय तल के हाल को भी देखा। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यहां निगम कार्यालय खोलने उपयुक्त भवन है। केवल मामूली मरम्मत कार्य कराते हुए निगम कार्यालय शुरू कर सकते हैं। महापौर ने 15 दिनों के भीतर प्रस्ताव तैयार करने कहा।
