भिलाई । ब्लाक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा द्वारा 17 जुलाई को बिजली ऑफिस के सामने भिलाई-3 में दोपहर एक बजे प्रदर्शन किया जाएगा। ब्लाक अध्यक्ष मनोज मढ़रिया ने बताया कि भाजपा की राज्य सरकार द्वारा चौथी बार फिर आम जनता के जेब में डाका डालने का प्रयास करते हुए बिजली की दर में लगातार वृद्धि कर दिया है, जिसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट गैर उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट बढ़ौतरी के साथ साथ किसानों के कृषि विद्युत दर में 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ौतरी की गई है, जिससे आम जनता व किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने आम जनता व किसानों को न्याय दिलाने व बिजली दर में की गई बढ़ौतरी को वापस लिए जाने को लेकर बिजली न्याय आन्दोलन किए जाने का निर्णय लिया है। इसके तहत ही ब्लाक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिसमें सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन, महापौर, सभापति महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआइ, सेवादल, समस्त प्रकोष्ठ पदाधिकारी, समस्त जोन, सेक्टर,बूथ के सदस्यगण, पूर्व एल्डरमैन,पार्षद, पूर्व पार्षद, छाया पार्षद सहित समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।