रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने दो शिक्षादूतों की हत्या कर दी और एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार भोपालपटनम ब्लाक के दो शिक्षा दूत सुरेश मेटटा और विनोद मड़ेम को नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में 14 जुलाई की रात हत्या कर दी।दोनों को घर से नक्सली ले गए थे। दोनों शिक्षादूत 2019 से टेकमेटा और पीलूर के प्राथमिक शाला में कार्यरत थे।
नक्सलियों को शक था कि ये शैक्षिक काम के साथ पुलिस का मुखबिरी भी करते हैं।
इधर घटना की शिक्षादूत संघ ने घटना की निंदा की और अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।शिक्षादूतों ने अपनी सेवा सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि वे दस हजार के मानदेय से स्कूल संचालन कर बच्चों के भविष्य संवारने का काम करते हैं ग्रामीणों के अनुसार नक्सलियों ने दाेनों को पूर्व में भी मुखबिरी न करने की चेतावनी भी दी थी। इधर एक अन्य घटना में नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मडोनार में 14 जुलाई की रात अज्ञात नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया।
बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों का उत्पात, दो शिक्षादूतों की हत्या, मोबाइल टावर जलाया
