भिलाई। दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत अटल आवास बोरसी में नाबालिग ने पड़ोसी युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक मनोज महतो को नाबालिग ने बाइक से कट मारकर गिरा दिया था, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया।
घटना की वजह
पुलिस के अनुसार, मनोज महतो नाबालिग को समझाइश देने लगे, जिससे नाराज नाबालिग ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद मनोज महतो नाबालिग के पिता से शिकायत करने जा रहे थे, तभी नाबालिग ने घर से चाकू निकालकर उनके पेट में घोंप दिया और मौके से भाग गया।
हत्या के बाद कार्रवाई
घायल मनोज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान मनोज महतो ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की जांच
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि मृतक मनोज महतो की बेटी रानी महतो ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नाबालिग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।