मुक्तकंठ साहित्य समिति द्वारा काव्य गोष्ठी एवं साहित्य चर्चा 

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई : दुर्ग, 13 जुलाई, मुक्तकंठ साहित्य समिति के तत्वावधान में भिलाई निवास के पार्क में शांतिनिकेतन के तर्ज़ पर हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच मासिक काव्य गोष्ठी एवं साहित्य चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित मुक्तकंठ साहित्य समिति के सदस्यगण, कवि व साहित्यकारों ने खुले आसमान के नीचे प्रकृति का आनंद लेते हुए काव्य पाठ किया। काव्य पाठ करने वालों में समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल, महासचिव नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, उपाध्यक्ष शीशलता शालू, कोषाध्यक्ष प्रकाश मंडल, संरक्षक बृजेश मल्लिक, प्रचार सचिव डाॅ नौशाद सिद्दिकी, कार्यकारिणी सदस्य – वासुदेव भट्टाचार्य, शमशीर शिवानी, जाविद हसन, सिद्धार्थ चटर्जी, इस्माइल आजाद, विपुल सेन, सिद्धार्थ चटर्जी, बिपुल सेन, संतोष जाटव, शंकर भट्टाचार्य, जलज ताम्रकार ‘गुंडरदेही’, चन्द्र बर्मन, सुरेश कुमार बंछोर, रियाज खान गौहर, यशवंत ‘यश’, कल्याण सिंह, सत्यवती शुक्ल, वी. नाथ, बिरजू आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन शीशलता शालू ने की एवं धन्यवाद व आभार प्रदर्शन प्रकाश चन्द्र मण्डल ने किया। इस अवसर पर महासचिव नरेंद्र कुमार सिक्केवाल एवं अध्यक्ष गोविंद पाल ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि अबसे हर माह के द्वितीय रविवार को इसी समय मासिक काव्य गोष्ठी एवं साहित्य चर्चा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। ताकि समिति के सभी सदस्यों बीच आपसी तालमेल और समन्वय बना रहे और आप लोग इसी तरह सक्रिय भागीदारी निभाते हुए लोग मुक्तकंठ को ऊंचाईयां प्रदान करें।

Share This Article