याद किए गए कर्बला के शहीद

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शोहदाये कर्बला की याद में जामा मस्जिद कम्युनिटी हॉल सेक्टर-6 में 10 जुलाई गुरुवार की शाम तकरीरी प्रोग्राम रखा गया। जिसमें आलिमा गुलनिशा ने कर्बला के शहीदों का बयान किया। आलिमा का इस्तकबाल शाहीन खां और लीना तज़मीन ने किया। उमरपोटी के मौलाना जीशान ने फातिहा ख्वानी की। इसके बाद सभी लोगों में खिचड़ा तकसीम किया गया। इस दौरान मदरसा रूआबाँधा और मदरसा उमरपोटी के मौलाना व बच्चे, बैतुल माल कमेटी और बीबी फातिमा जोहरा कमेटी के सदस्यों ने भी शिरकत की। आयोजन को सफल बनाने में अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष अंजुम अली, सचिव कौसर खाँ, सहसचिव कैसर इकबाल, लीना तज़मीन, कोषा अध्यक्ष शाहीन खां, दिलशाद बेगम, नीलोफर, नरगिस, दरख्शां अंजुम, शमशुन निसा और आयशा आलम सहित तमाम लोगों की भागीदारी रही।

Share This Article