भिलाई। गुरु पूर्णिमा के पवन अवसर पर भगवान श्री गुरु दत्तात्रेय जी, श्री साई बाबा जी, श्री गजानन महाराज जी एवं श्री स्वामी समर्थ जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर रेलवे काॅलोनी चरोदा में किया गया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल शामिल हुए और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया। महाभण्डारे में सांसद ने प्रसाद ग्रहण किया। महाप्रसाद भंडारा दोपहर से शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर मुख अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शशिकांत बघेल, चरोदा मंडल अध्यक्ष ए गौरी शंकर, महामंत्री परमजीत सिंह, युवा नेता वेद प्रकाश पाण्डेय,राजेश कुमार, भूपेंद्र कुमार बघेल, नानाजी, मनोज पाठक एवं अरुण सिंह, मनमोहन शर्मा, राजेश मौर्य, डी वेंकट, प्रदीप मिश्रा, डी शोभा रानी सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।
