भिलाई। साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई में आदर्श सिंध ब्रादर मंडल हाउसिंग बोर्ड भिलाई एवं साईं झूलेलाल धाम महिला मंडली के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार चालीहा महोत्सव का आयोजन आठ जुलाई से से 17 अगस्त तक किया जारहा है।इस दौरान विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। महोत्सव की शुरुआत सुबह 9 बजे बहिराणे साहिब जी की स्थापना से हुई। बहिराणे साहिब की स्थापना पौराणिक परंपरा के अनुरूप आटे को घी के साथ गूंथकर उसमें लौंग और इलायची से श्रृंगार कर ऊपर में रूप से मिश्री रखकर स्थापना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में साईं झूलेलाल जी की आरती,पल्लव गायन कर अखो पाया गया।साईं झूलेलाल जी के भजनों एवं नाम धुन का गायन कर सभी भक्त भक्ति रस से सराबोर हुए।

समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी ने उपस्थित सभी सदस्यों को एकजुट रहने की ली शपथ भी दिलाई। संध्याकालीन कार्यक्रम में महाआरती का आयोजन समाज की ओर से किया गया था।जिसमें सभी सदस्यों द्वारा पृथक – पृथक अपने घर से सजाकर लाई गई थालियों से साईं झूलेलाल जी का अखो पाकर आरती, पल्लव एवं अरदास की।उसके बाद बहिराणे साहिब का विसर्जन बैकुंठ धाम तालाब में किया गया।एवं स्थानीय जनता को कड़ाह प्रसाद एवं सेसा का वितरण किया गया।

समाज की ओर से इस अवसर पर समाज की ओर से समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी, महासचिव अनिल थारवानी, महिला मंडली अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव, वंदना कृष्णानी,लता गंगवानी, अंजली कृष्णानी, माया रोहरा, अलका थारवानी, सुमन थारवानी, कंचन विरवानी, निकिता लालवानी, हर्षा नागदेव, लता मेहरचंदानी, निर्मला कृष्णानी, पूजा आसनानी, पिंकी थारानी, श्रेया थारवानी, माया थारानी,कमला भगत,कविता डिंगा आदि उपस्थित थे।
