दुर्ग जिले में भारी बारिश के कारण शिवनाथ नदी उफान पर है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। महमरा एनीकेट पर पानी करीब 7 फीट ऊपर बह रहा है। दुर्ग जिले में मंगलवार-बुधवार की रात करीब 77.3 मिमी औसत वर्षा हुई, जबकि अहिवारा तहसील में सर्वाधिक 103 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जिला प्रशासन ने नदी के किनारे वाले गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है और एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। नदी किनारे के ईंट भट्ठों में काम करने वाले मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

प्रभावित क्षेत्र:
- दुर्ग शहर: शंकर नगर, बोरसी, मीनाक्षी नगर, गया नगर, मालवीय नगर चौंक, जल परिसर, पद्मनाभपुर और बोरसी में जगह-जगह पानी भर गया है।
- भिलाई इस्पात संयंत्र: टाउनशिप के कई सेक्टरों में आवासों में पानी भर गया।
- भिलाई नगर निगम क्षेत्र: निचली बस्तियां जलमग्न होने की स्थिति में पहुंच गई हैं।
बचाव कार्य:
एसडीआरएफ की टीम ने अंजोरी चौकी अंतर्गत ग्राम थनौद में फंसे 32 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। इसके अलावा, एसडीआरएफ ने अन्य गांवों में भी रेस्क्यू अभियान चलाया और कई लोगों को सुरक्षित निकाला।