भिलाई। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेल प्रसाशन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली गाड़ी संख्या 18573/18574 विशाखापटनम-भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के अशोक नगर स्टेशन में तथा गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के मुंगावली स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।
यात्रियों को दी गई इस सुविधा को निरंतर जारी रखने हेतु इन तीनों गाड़ियों के उपरोक्त स्टेशनों में ठहराव की सुविधा का विस्तार किया गया है । अब गाड़ी संख्या 18573/18574 विशाखापटनम-भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस का अशोक नगर स्टेशन में तथा गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस का मुंगावली स्टेशन में ठहराव की सुविधा आगामी आदेश तक जारी रहेगी।
रेलवे ने दी कई ट्रेनों के ठहराव की सुविधा
