भिलाई। दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक कर ली गई है। हैकर्स ने आपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र करते हुए धमकी भरे पोस्ट किया है सोमवार को हुई इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने तुरंत साइबर सेल को सूचित किया पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट सोमवार को हैक हो गई, जिसमें हैकर्स ने अंग्रेजी में अपशब्दों से भरी टिप्पणियां कीं और धमकी भरे पोस्ट किया।इसमें धमकी भरा संदेश हैकर्स ने लिखा है जिसमें कहा गया कि अगर अगली बार भारत ने उनकी सीमाओं या साइबर स्पेस पर हमला करने की कोशिश की, तो वे उन्हें ऐसी सजा देंगे जिसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते।
पाकिस्तानी हैकर्स की आशंका: संदेश में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र होने के कारण संदेह जताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा किया गया हो सकता है।
हेमचंद यादव विवि दुर्ग के रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने साइबर सेल को सूचित कर दिया है। जांच शुरू कर दी गई है। रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि वेबसाइट को शटडाउन कर 15 मिनट के अंदर रिस्टोर कर लिया गया और विद्यार्थियों से जुड़ा डेटा सुरक्षित है।