भिलाई। सोमवार की दोपहर भिलाई स्टील प्लांट में गैलरी नंबर 38 गिरने की घटना सामने आई है, जिससे कोल हैंडलिंग प्लांट से कोल टावर नंबर 3 को कोयला सप्लाई प्रभावित हो गई। यह गैलरी बैटरियों में कोयला भेजने के लिए महत्वपूर्ण थी। गनीमत है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
भिलाई स्टील प्लांट में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। हाल ही में, एक ठेका मजदूर की मौत हो गई थी जब एसएमएस-3 में क्रेन नंबर 31 ने क्रेन नंबर 29 को टक्कर मार दी थी, जिससे सुरक्षा के लिए लगे स्टॉपर टूटकर मजदूर के सिर पर गिर गए थे। इस घटना में मजदूर की मौत हो गई थी।