रायपुर: युवक ने पहले जमकर शराब पी, जब नशा चढ़ा तो वह शोले फिल्म का वीरू बन बैठा।शहर के ही एक पानी की टंकी पर चढ़ गया। नशे का सुरूर इस कदर था कि कभी गांव वालों कहता तो कभी जमकर शोर मचाता। आवाज सुनकर जग लोगों की नजर पानी की टंकी की ओर गई तो लोग भौचक रह गए। देखते ही देखते हड़कंप मच गया।किसी को कुछ भी नहीं सूझ रहा था। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। बाद में एक आरक्षक ने किसी तरह युवक को नीचे उतारा।

मध्यप्रदेश के देवास शहर के नगर सतवास में यह घटना हुई। सतवास के जतरा मैदान स्थित पानी की टंकी पर युवक नशे में मदमस्त हो चढ़ गया था। थाना प्रभारी को इसी जानकारी मिलते ही बल को रवाना किया। एक आरक्षक सिविल ड्रेस में पानी की टंकी पर पर चढ़ा, सतर्कता और सूझबूझ से युवक को बातों में फांसा, इसके बाद करीब पहुंचा और पकड़ा। इसके बाद दो और जवान वहां पहुंचे और युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया। यहां से युवक को सतवास पुलिस थाने ले जाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम मुकेश पुत्र उमाशंकर पलासिया निवासी सतवास बताया।पुलिस के अनुसार वह पारिवारिक मामले से परेशान था। इसी वजह से उसने नशा भी किया था।