भिलाई: महापौर निर्मल कोसरे ने भिलाई चरौदा निगम के 08 कर्मचारियों को गुरूवार को पदोन्नति आदेश सौंपा। इससे पहले निगम कार्यालय मे महापौर का जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस दौरान अधिकारी, कर्मचारियों सहित वार्ड पार्षद एवं अन्य सामाजिक, राजनीतिक दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे और बधाईयों का सिलसिला चलता रहा। महापौर कोसरे के द्वारा निगम में कार्यरत 08 कर्मचारियों को पदोन्नति आदेश अपने हाथो से प्रदान किया गया।
प्रमोशन पाने वाले सभी 08 कर्मचारी वर्ग 04 से वर्ग 03 के अलग-अलग पदों पर पदोन्नति किये गये।
चतुर्थ श्रेणी के पद से सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वाले आठ कर्मचारी में कृष्ण कुमार यादव, शांति बाई, बंसत वर्मा, बोधराम साहू एवं नरसिंग सपहा तथा सहायक ग्रेड-03 के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वाले तीन कर्मचारियों में संतोष सोनी, पूर्णिमा साहू एवं सोनूदास मानिकपुरी शामिल रहे ।
इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य मोहन साहू, देवकुमारी भल्लावी, एस. वेंकट रमना, मनोज कुमार, एम. जॉनी, संतोषी निषाद, दीप्ती आशीष वर्मा के साथ नेताप्रतिपक्ष रामखिलावन वर्मा, वार्ड पार्षद संतोष तिवारी, शारदा मंदनकर, प्रेमलता चन्द्राकर, टेनेन्द्र ठाकरे सहित निगम के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें ।