अधिवक्ता संघ की मांग पर तहसील कार्यालय में बनेगा शेड

Editor
By Editor 3 Min Read

भिलाई । व्यवहार न्यायालय पुरानी भिलाई का स्थापना दिवस समारोह बुधवार को मनाया गया।पुरानी भिलाई अधिवक्ता संघ द्वारा न्यायालय परिसर में समारोह का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा रहे ।अध्यक्षता व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश अभिनव डहरिया ने की। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ अतिथियों का सम्मान किया गया।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने न्यायालय की मांग को लेकर किए गए संघर्ष, अस्थाई भवन में शुरूआत एवं वर्तमान भवन निर्माण आदि पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने समस्याओं का भी उल्लेख किया।अधिवक्ताओं की मांग पर विधायक ने तहसील कार्यालय परिसर में शेड निर्माण कराने की बात कही।


आयोजन के दौरान अधिवक्ता संघ द्वारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा को ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया।विधायक कोर्सेवाड़ा से अधिवक्ता संघ ने मांग रखी कि 22 गावों के पूर्ण तहसील भिलाई 03 में अन्य गावों को भी शामिल किया जाएगा। पूर्व में जब यह उपतहसील था तब कुल 40 गावों के प्रकरणों की सुनवाई होती थी। उप तहसील भिलाई 03 के क्षेत्राधिकार से हटाये गये कुल 28 गांवो फिर से शामिल करते हुए, पूर्व के 40 गांव एवं अहिवारा तहसील के गांव कमशः लंहगा, अकोला, कपसदा, चेटुआ, मुरमुदा, नारधा, मोहदी, नंदौरी, रिंगनी, लिमतरा, सुरजीडीह, कंडरका ढाबा, मुर्रा, साकंरा खपरी कुल 16 गावं को भिलाई-03 पूर्ण तहसील मे शामिल करें।अधिवक्ता संघ ने तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं के लिए शेड निर्माण की मांग की। बताया कि भीतर अनुमति के अभाव में अधिवक्ताओं को टेबल नहीं लगाने दिया जा रहा है। वहीं बाहर कोई शेड नहीं है। ऐसे में अधिवक्ताओं को परेशानी होने लगी है।विधायक ने शेड निर्माण को स्वीकृति देते हुए अन्य विषयों पर पहल का अाश्वासन दिया।

इस दौरान संरक्षक गणेश शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष विकास चौधरी, अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह, सचिव वेद प्रकाश पांडेय, बीआर रंगारी, हेमंत कुमार वर्मा, रुक्मणी जोशी, जैन कुमार सोनवानी, रेखा वर्मा, कुसुम शाह, मनोज कुमार मित्रा, एपी वर्मा, के अप्पा राव, राजेंद्र देवांगन, संजू कुमार वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे आयोजन में विधायक प्रतिनिधि दिलीप पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष् वरूण यादव एवं पार्षद फिरोज फारूकी भी मौजूद रहे ।

Share This Article